
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) को अ अभी महज दो ही सीजन हुए हैं, लेकिन इस लीग ने काफी ज्यादा लोकप्रियता बटोरने का काम किया है।जानकारी के लिए बता दें कि लीग का पहला सीजन ओमान में खेला गया था जो ग्लोबल मॉडल की तर्ज पर था। इसका दूसरा सीजन फ्रेंचाइजी मॉडल पर भारत में खेला गया। ग्लोबल मॉडल में भारत, एशिया और वर्ल्ड की टीमें खेली थीं तो वहीं फ्रेंचाइजी मॉडल में चार टीमों को उतारा गया जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी खेल रहे थे। लीग के सह संस्थापक रमन रहेजा ने मीडिया से खास बातचीत करते हुई इन बातों को साझा किया।
रहेजा ने बताईं बड़ी बातें
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “कई खिलाड़ियों को दबाव में आकर संन्यास लेना पड़ता है जबकि उनके अंदर काफी क्रिकेट बची रहती है। हमारी सोच थी कि हम कुछ ऐसा करें जिससे ऐसे खिलाड़ियों के करियर को कुछ साल के लिए आगे बढ़ाया जाए। इसके साथ ही LLC का ख्याल मन में आया। हमने दिग्गजों को एक साथ लाने का प्रयास किया और पहले ही सीजन में इसकी सफलता ने हमें काफी खुशी दी।”
रहेजा ने बताया, “हमने लगातार सचिन से बातचीत की थी और उन्हें लाने की कोशिश की थी, लेकिन वो खाली नहीं थे। कौन नहीं चाहेगा कि सचिन जैसा सुपरस्टार उसके लीग का हिस्सा बने, लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं हो सका। भविष्य में भी हम सचिन या फिर एमएमस धोनी जैसे दिग्गजों को लाने की कोशिश करते रहेंगे।