कांग्रेस को कब मिलेगा नया अध्यक्ष? जानें

Share

कांग्रेस पार्टी की सियासी जमीन दिन पर दिन खिसकती जा रही है। अपको बता दें इन दिनों चर्चा हो रही है कांग्रेस के नए अध्यक्ष की इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। राजनीतिक हाशिये पर चल रही कांग्रेस को लंबे समय से एक नए अध्यक्ष का इंतजार है। इसे लेकर पार्टी में कई दिनों से मंथन चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के क्रम में रविवार को पार्टी की बड़ी बैठक हुई।इसमें पार्टी के चुनाव प्राधिकरण ने कहा कि 20 सितंबर तक एक नए पार्टी प्रमुख के चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की अंतिम तारीख को मंजूरी देना कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) पर निर्भर है, जो 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच कोई भी दिन हो सकता है।

20 सितंबर हो सकती है वो खास तारीख?

सीडब्ल्यूसी ने फैसला किया था कि 16 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक ब्लॉक समितियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक-एक सदस्य के लिए चुनाव होंगे. जिला कमेटी के अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव एक जून से 20 जुलाई के बीच, पीसीसी प्रमुखों और एआईसीसी के सदस्यों का चुनाव 21 जुलाई से 20 अगस्त 2022 के बीच और एआईसीसी के अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा।