भारत-पाक मैच में जब क्रिकेट ग्राउंड बना ‘वॉर जोन’, प्लेयर्स की ऐसी लड़ाई देख उड़ जाएंगे होश

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान टीम के बीच Asia Cup 2022 का महामुकाबला खेले जाने वाला है। ऐसे में ज्यादातर क्रिकेट फैंस के लिए टूर्नामेंट की असली शुरुआत रविवार शाम को होगी। फैंस को फाइनल से पहले ही फाइनल मैच का एहसास होने वाला है। वैसे, जब भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ मैदान में होते हैं तो हाई वोल्टेज ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। ऐसे में कई बार खिलाड़ी जोश में अपना होश भी गंवा बैठते हैं और विवाद हो जाता है। तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ विवादों पर…
वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल
साल 1996 में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा था। लेकिन इस बार जो हुआ वह इतिहास बन गया। क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में आमिर सोहेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। बता दें आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को ऑफ साइड में चौका मारा, जिसके बाद आमिर सोहेल ने वेंकटेश को इशारा करते हुए दोबारा वहीं शॉट खेलने की बात कही। लेकिन वेंकटेश ने अगली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर उसी के अंदाज में आमिर सोहेल को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया जो लोगों के जेहन में आज भी ताजा है
एमएस धोनी और शाहिद अफरीदी
साल 2005 की जब भारत और पाकिस्तान की टीमें भारत के विशाखापट्टनम में आमने-सामने थीं। इस मैच में धोनी ने 148 रनों की तूफानी पारी खेली थी। मैच के दौरान ही जब धोनी ने अफरीदी को चौका लगाया तो आफरीदी एक दम के लिए चौंक गए थे और अपना आपा खो दिया था और धोनी को गुस्से में कुछ कहा था। इसके बाद धोनी ने अपने बल्ले और रनों की बारिश से शाहिद आफरीदी को इसका जवाब दिया।
हरभजन सिंह और शोएब अख्तर
हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच नोक-झोंक को भला कौन भुला सकता है। बात साल 2010 की है जब पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने पारी के 49वें ओवर में हरभजन सिंह को बाउंसर गेंद डालने के बाद उसे उकसाने की कोशिश की। जिसके बाद शोएब अख्तर और हरभजन के बीच जमकर बहस हो गई थी।
गौतम गंभीर और कामरान अखमल
एशिया कप 2010 में ही एक और वाक्य हुआ था। यह विवाद भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाक विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के बीच हुआ था। भारतीय टीम 268 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। तभी कामरान अकमल ने कैच की अपील की। अकमल की ये अपील गंभीर को पसंद नहीं आई और वे अखमल से भीड़ गए।