मनोरंजन

‘पर्दा है’ के दौरान जब ऋषि- नीतू का हो गया था ब्रेकअप, बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जानें अभिनेता से जुड़े कुछ किस्से….

Rishi Kapoor Birth Anniversary: आज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी है। 4 सितंबर 1952 को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का जन्म राज कपूर और कृष्णा कपूर के घर हुआ था। बतौर मुख्य अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत 1973 में ‘बॉबी’ से की थी, हालांकि बाल कलाकार के रूप में वो फिल्म ‘श्री 420’ और ‘मेरा नाम जोकर’ में भी दिखे थे। ऋषि ने एक ओर जहां अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्मफेयर से लेकर नेशनल अवॉर्ड्स तक जीते थे तो दूसरी ओर अपनी बेबाकी के लिए भी खूब चर्चा में रहते थे।

पर्दा है’ के दौरान जब ऋषि- नीतू का हो गया था ब्रेकअप

ऋषि कपूर और नीतू का फिल्म अमर अमर एंथोनी के गाने पर्दा है पर्दा के दौरान ब्रेकअप हो गया था। इस किस्से को नीतू ने ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के दौरान बताते हुए कहा था,’इस गाने के शूट के दौरान हम में बहुत लड़ाइयां हो रही थीं, हम एक दूसरे से खूब लड़ते थे और उस वक्त हमने ब्रेकअप कर लिया था।

पहली ही फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने जीता था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

ऐसा कहा जाता है कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर जरा कंजूस थे, ऐसा ही एक किस्सा नीतू कपूर ने भी साझा किया था। नीतू ने बताया था कि एक बार न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट में वापस लौटते हुए वो सुबह की चाय के लिए दूध की एक बोतल खरीदना चाहती थीं। उस समय करीब आधी रात हो चुकी थी लेकिन चिंटू (ऋषि कपूर) सिर्फ इसलिए दूर की एक दुकान पर गए क्योंकि वहां दूध 30 सेंट सस्ता मिल रहा था। वहीं अपनी पहली ही फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था।

Related Articles

Back to top button