Other States

दशकों बाद मणिपुर में बॉलीवुड की वापसी, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘कुछ कुछ होता है’ की हुई स्क्रिनिंग

मणिपुर में दशकों बाद बॉलीवुड सिनेमा की वापसी से लोगो को मिली खुशी । ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्में चुराचांदपुर और रेंगकई में दिखाई गई। इसके कारण राज्य के बड़े हिस्सों में दुकानें और बाजार बंद रहे और सड़के सुनसान रहीं। दो दशक पहले यहां ‘कुछ-कुछ होता है’ दिखाई गई थी। जातिगत हिंसा के परिणामस्वरूप प्रभावित मणिपुर में, बालीवुड सिनेमा की वापसी की खबर आई है। चुराचांदपुर में एक अस्थायी खुले आसमान के थिएटर में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के आधारित एक हिंदी फिल्म का प्रसारण किया गया।

दो दशक के बाद हटा बॉलीवुड से प्रतिबंध

रेंगकई में विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को देखने के लिए बहुत सारे लोग पहुंचे थे। यह आयोजन आदिवासी संगठन ‘हमार छात्र संघ’ (HSA) द्वारा सितंबर 2000 में ‘रेवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट’ द्वारा बॉलीवुड फिल्मों पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ आयोजित किया गया था। एक इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘दो दशक से अधिक समय से हमारे शहर में एक भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। मेइती लोगों ने लंबे समय से हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा रखा है।

ये भी पढ़ें – मणिपुर हिंसा के 9 और मामलों की सीबीआई करेगी जांच, मैतेई महिला के साथ गैंगरेप की भी कर सकती जांच

Related Articles

Back to top button