Advertisement

मणिपुर हिंसा के 9 और मामलों की सीबीआई करेगी जांच, मैतेई महिला के साथ गैंगरेप की भी कर सकती जांच

Share
Advertisement

मणिपुर हिंसा से जुड़े 9 और मामलों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई करेगी। PTI न्यूज एजेंसी ने बताया कि इस समय जांच एजेंसी के पास कुल 17 केस हैं। सीबीआई ने अब तक 8 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधित दो मामले भी शामिल हैं।

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई के पास और भी केस आ सकते हैं, खासकर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न और कुकी महिला के वायरल वीडियो से संबंधित मामले शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, 9 अगस्त को मैतेई महिला के साथ गैंगरेप के मामले की रिपोर्ट आई थी। इसकी जांच भी सीबीआई को सौंपी जा सकती है।

वास्तव में, मणिपुर राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से शुरू होकर चुकी हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मणिपुर में 6523 FIR दर्ज की गई हैं। इनमें से 11 केस महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाली हिंसा से जुड़े हैं।

कई चुनौतियों का CBI को सामना करना पड़ रहा

अधिकारियों ने कहा कि राज्य में समाज जातीय आधार पर बंटा हुआ है, ऐसे में जांच एजेंसी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। CBI पर पक्षपात का आरोप भी लग सकता है कि वो एक समुदाय से मिली हुई है। ऐसे में बेहद गंभीरता के साथ आगे की जांच की जा रही है।

हिंसा के मामलों की SIT की 42 टीमें जांच करेंगी

सुप्रीम कोर्ट ने 7 अगस्त को कहा था कि मणिपुर में हिंसा से जुड़े मामलों की 42 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें (SIT) जांच करेंगी। इन SIT के काम की निगरानी DIG रैंक का अफसर करेगा। ये अफसर मणिपुर के बाहर का होगा। DIG रैंक का एक अफसर 6 SIT की निगरानी करेगा। इन SIT की जिले के आधार पर नियुक्ति होगी।

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के बंगाल दौरे का तीसरा दिन, कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में की पूजा- अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *