Advertisement

Himachal: BJP द्वारा जगह-जगह पर माफियाओं को पाला जा रहा- प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi in Shahpur

Priyanka Gandhi in Shahpur

Share
Advertisement

Priyanka Gandhi in Shahpur: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल के शाहपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, आपका प्रदेश अपनी सभ्यता और सुंदरता के लिए जाना जाता है। पिछली बार विधानसभा के चुनाव में मैंने लोगों से कहा कि जागरूक बनिए और अपने भविष्य का निर्णय लीजिए। जिसके बाद आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी। इस बात का हमें गर्व है।

Advertisement

उन्होंने कहा, टीवी पर आपको सच्चाई से गुमराह किया जाता है। मीडिया आपसे झूठ बोलता है कि मोदी जी जैसे नेता कभी हुए ही नहीं. अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. देश के किसान बेहद खुश हैं. युवाओं के पास रोजगार है लेकिन असलियत में महंगाई बहुत बढ़ चुकी है, युवा बेरोजगार हैं। संविधान और आरक्षण पर हमला हो रहा है। हर चीज का दाम इतना बढ़ गया है कि सामना करना मुश्किल है.

उन्होंने कहा, मोदी सरकार सिर्फ सत्ता के लिए काम करती है। ये सत्ता के लिए धन-बल का इस्तेमाल करती है और धन-बल अमीर लोगों से आता है। इसलिए BJP द्वारा जगह-जगह पर माफियाओं को पाला जा रहा है। वह कुछ भी करें, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन कांग्रेस सरकार उन पर रोक लगा रही है और आगे भी लगाएगी।

मैं आपसे आग्रह करने आई हूं कि आप हमें, हमारी सरकार, हमारे नेताओं और हमारी विचारधारा को पहचानिए। हमने हमेशा आपकी सेवा की है, हमारे लिए जनता ही सर्वोपरि है। हमें लोकतंत्र और संविधान के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करना है। अपना वोट सोच-समझकर दीजिए।

यह भी पढ़ें: मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफाश, लूटने का तरीका सुन रह जाएंगे हैरान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *