Advertisement

Lok Sabha Election: 25 मई को देश की 58 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Sixth Phase of Voting
Share
Advertisement

Sixth Phase of Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. कल यानि 25 मई को इस चुनाव का छठवां चरण है. इस चरण में देश की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसमें देश की राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी मतदान होगा. वहीं उत्तरप्रदेश की 14, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ- आठ सीटों, हरियाणा की सभी दस सीटों पर मतदान होगा. वहीं ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी कल मतदान होगा.

Advertisement

बता दें कि अब तक पांच चरणों में देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 428 सीटों पर मतदान हो चुका है. इसके बाद आखिरी और सातवां चरण एक जून को होगा. वहीं मतगणना चार जून को की जाएगी. छठवें चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार को शाम पांच बजे थम चुका है. वहीं चुनाव में मनोहर लाल खट्टर, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, महबूबा मुफ्ती, मेनका गांधी जैसे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं.

इस चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने देश की राजधानी में ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं की हैं. वहीं आप नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनाव प्रचार करते नजर आए हैं. इस चुनाव में कुल  889 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भू माफियाओं का आतंक, हिन्दी ख़बर की टीम पर जानलेवा हमला, पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें