Advertisement

यात्रियों के लिए खुशखबरी, 50 स्टेशनों पर खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र, मिलेगी सस्ती दवाइयां

Share
Advertisement

रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुश खबरी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने रेल स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये केंद्र अभी देश के 50 स्टेशनों पर खोले जाएंगे। जिससे यात्रियों को बेहतर क्वालिटी की सस्ती दवाइयां मिली जाएंगी और यात्रियों को इसके लिए कही बाहर भी नही जाना पड़ेगा।

Advertisement

आपको बता दें कि मार्च 2024 तक देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या की बढ़ाकर 10 हजार करने का लक्ष्य रखा गया है। जन औषधि केंद्र के जरिए सस्ती दर पर गुणवत्ता वाली दवाएं स्टेशनों पर उपलब्ध कराने की इस पहल से यात्रियों एवं स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों को आसानी होगी। यह रोजगार बढ़ाने का भी एक अच्छा साधन है। प्रथम चरण में विभिन्न राज्यों के 50 रेलवे स्टेशनों को इसके लिए चुना गया है। इसके बाद सभी बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।यात्रियों की सुविधा के लिए खोले जा रहे केंद्र

यात्रियों की सुविधा के लिए खोले जा रहे केंद्र

‘जन औषधि केंद्र’ के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के परिसर में यह जन औषधि केंद्र ऐसे स्थानों पर खोले जाएंगे, जहां रेल यात्री सहित आम जनता का आवागमन हो। देशभर में 50 रेलवे स्टेशनों पर ऐसे केंद्र खोलने के लिए विशेष प्रकार के स्टॉल बनाए जाएंगे। इसकी डिजाइन राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) तैयार करेगा।
औषधि केंद्र ऑनलाइन टेंडर के जरिए आवंटित किए जाएंगे, जहां पर जेनेरिक दवाइयां बेची व स्टोर की जा सकेगी। इसके पूर्व केंद्र को चलाने वाले को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो (पीएमबीआई) के साथ समझौता करना होगा। अधिकारी ने बताया कि केंद्रों के आवंटन में व्यक्तिगत उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने किया शुरू

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) जनता को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। जन औषधि अभियान की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। सितंबर 2015 में, ‘जन औषधि योजना’ को ‘प्रधानमंत्री जन औषधि योजना’ (PMJAY) के रूप में नया रूप दिया गया। नवंबर, 2016 में, योजना को और अधिक गति देने के लिए, इसे फिर से “प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना “(पीएमबीजेपी) नाम दिया गया।

रिपोर्ट -हिमांशु दुबे ,संवाददाता

ये भी पढ़ें: गूगल ने डूडल के जरिए दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को दी जन्मदिन की बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *