Weather Update: फिर बदलने वाला है मौसम, जानें आने वाले दिनों का हाल

Share

Weather Update: राजधानी दिल्ली में तेज धूप ने पारा चढ़ा दिया है। पिछले दो दिनों में तेजी से पारा चढ़ा है। रविवार को लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। दिल्ली में रविवार को तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को भी तेज धूप का असर दिख रहा है लेकिन मंगलवार को इससे राहत मिल सकती है। 16 मई को मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि तेज हवाओं के साथ दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 17 और 18 मई को तापमान कम रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चली। हालांकि एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि इससे बहुत राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली में तापमान 43 डिग्री को भी पार कर सकता है।

दिल्ली में पारा 40 से थोड़ा अधिक ही है लेकिन गर्मी का असर 45 डिग्री तापमान जैसा है। तापमान चढ़ते ही उमस भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है। अधिकारियों ने बताया कि एकाएक बढ़े तापमान की वजह से लोग खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से लोगों को अपना ध्यान रखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: Weather Update: मई में सर्दी का एहसास! आज भी बारिश के आसार, जानें IMD का नया अपडेट