Weather Update: मई में सर्दी का एहसास! आज भी बारिश के आसार, जानें IMD का नया अपडेट

Image Used for Representative Purpose only.
मई की शुरुआत सुहावने मौसम और बारिश के साथ हुई। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश में आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। अगले कुछ दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (3 मई) को दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार में तेज बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार आज (3 मई) राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। विभाग की मानें तो बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिलों के आस पास इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का युवक से विवाद, वीडियो वायरल