Weather Update: दिल्ली में प्रचंड गर्मी से मिली राहत, आज चलेगी धूल भरी आंधी, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

Weather Update: दिल्ली में प्रचंड गर्मी से मिली राहत, आज चलेगी धूल भरी आंधी, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. इस बीच राजधानी दिल्ली में बुधवार देर रात आधी-बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं IMD ने अगले दो दिन और तेज हवा के साथ छिटपुट की आशंका जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में धूूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं बुधवार को राजधानी दिल्ली में पहली बार इस सीजन में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. इससे पहले साल 2018 में 5 जून को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया था. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 44.0 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में लू भी चली, जिसस वहां तापमान भी ज्यादा दर्ज किया गया। दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक रहा.
दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार
बता दें कि बीते दिन बुधवार को दिल्ली का नजफगढ़ सबसे ज्यादा गर्म इलाका रहा. जहां का तापमान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. IMD के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई इलाकों में 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने की आशंका जताई है. तेज हवा चलने के कारण गुरुवार को दिल्ली के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की कमी आ सकती है. जिससे तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं.
बूंदाबांदी को लेकर यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक दिल्ली का अधिकमतम तापमान 42 से 44 डिग्री के आसपास और न्यूनतब तापमान 30 से 32 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं गुरुवार को दिल्ली में बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में गरज चमक और धूल भरी हवाओं के साथ हल्की वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update:मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, हल्फी- फुल्की बारिश होने की संभावना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप