मौसम

Weather Update: केरल के 8 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई राज्यों में इस साल झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण कहीं मौसम सुहाना हो गया तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. वहीं अगर दक्षिण भारत की बात करें तो इस समय बारिश का सबसे ज्यादा कहर कहीं बरपा है तो वो है केरल.

केरल में भारी बारिश के कारण हालात बद से बदत्तर हो गया है. यहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं दूसरी ओर केरल के वायनाड में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ.जिसमें अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.

इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों में भारी होगी. इसके अलावा गोवा में 3 अगस्त तक भारी बारिश होगी, वहीं आने वाले तीन दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

हिमाचल-उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 1 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई और 1 अगस्त को और जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 1 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं. साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 3 अगस्त तक और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 2 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार हैं.

केरल में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई को कर्नाटक में भारी होने के आसार हैं. इसके अलावा 31 जुलाई और 01 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Preeti Sudan: UPSC का बड़ा फैसला, 1983 बैच की रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रीति सूदन को किया अध्यक्ष नियुक्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button