अक्टूबर के महीने में भी सता रही गर्मी, तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि

Weather Report of Delhi : दिल्ली-एनसीआर के तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि ने लोगों को परेशान कर दिया है. पिछले 24 घंटे में यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम को देखते हुए काफी अधिक है. वहीं मौसम वैज्ञानिक भी तापमान में हुई इस वृद्धि से चिंतित हैं.
फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
गुरुवार को दोपहर के समय दिल्ली और एनसीआर वासी तेज गर्मी में बेहाल नजर आए. अक्टूबर के महीने में ऐसा तापमान में अप्रत्याशित बदलाव के संकेत दे रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों को इस गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
तापमान में 3 डिग्री की वृद्धि
फिलहाल मौसम वैज्ञानिक यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर इस बढ़ते तापमान की क्या वजह है. आखिर तापमान कम क्यों नहीं हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 25 अक्टूबर तक मौसम में राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. वहीं सर्दी का असर अभी कम रहेगा.
पूर्वानुमान के आधार पर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कुछ दिन पहले तक न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. जिसमें अब 3 डिग्री की वृद्धि हुई है. अभी दिल्ली वासियों को सर्दी के लिए और इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में…, लागू होंगी ग्रैप-2 की पाबंदियां?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप