राष्ट्रीय

Weather News: यूपी और बिहार में भारी बारिश जारी रहने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देशभर में जगह-जगह हो रही बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। बता दें राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, महाराष्ट्र से लेकर कई राज्यों में भारी बारिश से जलप्रलय आया हुआ है। वहीं देश के अलग-अलग इलाकों में हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं कई इलाकों में मौसम की मार को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है।

IMD ने जारी किया अलर्ट

हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में मौसम की मेहरबानी दिखेगी और बारिशों का दौर कम होगा। वहीं, दक्षिण के कई राज्यों में भी बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं तमिलनाडु और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है।

वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु और अगले 2 दिनों के दौरान कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button