पंडित प्रदीप मिश्रा को चेतावनी… ‘तीन दिन के अंदर मांगें क्षमा, नहीं तो ब्रज में घुसने नहीं दिया जाएगा’

Warning to Pandit Pradeep Mishra

Warning to Pandit Pradeep Mishra

Share

Warning to  Pandit Pradeep Mishra:   कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी के संबंध में दिए गए बयान पर ब्रज के संतों ने आपत्ति जाहिर की है. उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर अगले तीन दिन के अंदर वो क्षमा नहीं मांगेगे तो उन्हें ब्रज क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा.  वहीं उज्जैन में भी उनके विरोध में स्वर प्रबल हो गए हैं.

मथुरा जिले के बरसाना में साधु-संतो, सेवायतों, गोस्वामियों और धार्मिक संगठनों की एक महापंचायत आयोजित की गई. यह महापंचायत रस मंडपम में आयोजित हुई.इसमें उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि अगर पंडित प्रदीप मिश्रा अगले तीन दिन में माफी नहीं मांगेंगे तो उनका ब्रज क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया जाएगा. साथ ही कथा स्थल और सोशल मीडिया पर भी उनका विरोध किया जाएगा.

श्रीजी के धाम बरसाना में आयोजित इस महापंचायत में बड़ी संख्या में साधु-संत, सेवायत, गोस्वामी और धार्मिक संगठनों के लोग मौजूद रहे. वहीं उज्जैन के महर्षि संदीपनि के वंशज पंडित रूपम व्यास ने पंडित प्रदीप मिश्रा को नाक रगड़कर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा न करने पर उन्हें उज्जैन में प्रवेश न करने देने की चेतावनी दी है.

महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे संत रमेश बाबा ने कहा कि प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधारानी, श्रीकृष्ण की धर्मपत्नी नहीं थीं. उनका विवाह छाता के रहने वाले अनय घोष से हुआ था. बरसाना राधारानी का गांव नहीं है. उनके पिता बृषभानु वर्ष में एक बार बरसाना में कचहरी लगाने आते थे, इसलिए इस जगह का नाम बरसाना पड़ा. उनकी इस टिप्पणी पर ब्रज में गुस्सा है. बता दें कि प्रेमानंद महाराज भी इसको लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं.

इस महापंचायत में कहा गया कि अगर सात दिन के अंदर पुलिस पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज नहीं करती है तो जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा. सात दिन के अंदर बरसाना आकर पंडित प्रदीप मिश्रा माफी मांगे नहीं तो सात दिन के अंदर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

रमेश बाबा महाराज,  मृदुल कृष्ण शास्त्री और राम कठोर पांडे ने कहा, प्रदीप मिश्रा 3 दिन में राधारानी से क्षमा मांगें. समस्त राष्ट्रीय न्यूज चैनल, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के जरिए मांफीनामा सार्वजनिक रूप से दें. कहें कि मेरे अल्प ज्ञान व मूढ़ता के कारण मुझसे यह बहुत बड़ा भगवद अपराध हुआ है. इस विषय में मेरे द्वारा कहा गया हर शब्द पूर्णतः असत्य व आधारहीन है. मैं समस्त ब्रजवासियों, देशभर के साधु संतों और विश्व भर के राधाकृष्ण भक्तों से ह्रदय से क्षमायाचना करता हूं. चेतावनी दी गई कि इसके बाद सात दिन के भीतर बरसाना आकर राधारानी से क्षमा मांगे. अन्यथा क्षमा स्वीकार्य नहीं होगी. इस महापंचायत में और भी कई निर्णय लिए गए. 

यह भी पढ़ें: UP : पेपर लीक किया तो करनी होगी भरपाई, लगेगा एक करोड़ तक का जुर्माना, हो सकता है आजीवन कारावास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *