खेल

विराट ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ की जमकर तारीफ, कहा- ‘उन्हीं की बदौलत मैच..’

विराट ने एशिया कप के सुपर 4 मैच में सिर्फ 94 गेंद पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122 रन ठोक दिए। टूर्नामेंट के पहले मैच में ईशान किशन को आउट करने के बाद पवेलियन का इशारा करने वाले हारिस रऊफ की रूह विराट का यह अवतार देखकर कांप गई होगी।

 विराट ने अपने प्रदर्शन के दम पर कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार ODI रन बनाने के बाद विराट ने 267 पारियों में 13 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में किंग कोहली ने सबसे तेज यह कारनामा किया है। विराट कोहली ने 47वां एकदिवसीय शतक जड़ा। अब वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 ODI शतकों से सिर्फ 2 कदम दूर खड़े हैं।

विराट कोहली ने साल 2023 में 21 इंटरनेशनल पारियां खेलते हुए 58.42 की औसत से 1110 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से दुनिया में सबसे ज्यादा 5 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं। विराट कोहली के 32 ODI शतक 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर एशिया कप के इतिहास में 233* रनों की सबसे बड़ी साझेदारी बना दी।

भारत ने वनडे में 2 बार पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनों का आंकड़ा छुआ है। एक बार जब विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 122* रन बनाए और दूसरी बार जब महेंद्र सिंह धोनी ने 148 रन ठोके थे। कोलंबो की आखिरी चार वनडे पारियों में विराट के बल्ले से 122*, 110*, 131 और 128* रन आए हैं। इस ग्राउंड पर किंग कोहली ने लगातार 4 शतक लगाए हैं। विराट एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

तूफानी पारी के लिए विराट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत को जीत मिलने के बाद 61 दफा सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। विराट कोहली ने 60वीं बार टीम इंडिया की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 3 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए। यह ODI में उनका 39वां मैन ऑफ द मैच पुरस्कार रहा।

 विराट ने भव्य जीत के बाद कहा कि मैंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए मुझे लगातार 3 दिन क्रिकेट खेलने में कोई परेशानी नहीं है। विराट ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ की जमकर तारीफ की। विराट ने कहा कि उन्हीं की बदौलत यह मैच संभव हो सका। मैं निजी रिकॉर्ड की बजाय टीम की जीत में योगदान देकर ज्यादा खुश होता हूं।

Related Articles

Back to top button