14 साल का ‘विराट युग’ खत्म, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
Virat Kohli Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज यानी 12 मई, 2025 को टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास ले लिया। जिससे खेल के लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया। यह भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए बड़ा एक झटका है। विराट कोहली अब केवल वनडे मैच में खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया संन्यास का ऐलान
विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर संन्यास का ऐलान किया, जिस पर उन्होंने लिखा कि आज टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए मुझे 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत माहौल, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।
कोहली आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आए थे नजर
36 साल के विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे।
बता दें कि कोहली के संन्यास का फैसला ऐसे समय में आया है जब चयनकर्ता कुछ ही दिनों में इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने वाले थे। गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।
विराट का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में हुआ
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था। कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए। हालांकि, कोहली ने 14 साल के अपने लंबे टेस्ट करियर में ढेरों रिकॉर्ड तोड़े हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले कप्तान हैं कोहली
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी रहे। विराट ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिनमें से उन्होंने 20 पारियों में शतक लगाया। बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं, दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने कप्तान रहते 11 शतक लगाए थे।
ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप