भारत और बांग्लादेश मैच में विराट कोहली ने बनाए कई सारे रिकॉर्ड्स

Share

विराट कोहली 48वें वनडे शतक के साथ ही ICC वाइट बॉल टूर्नाममेंट्स के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुने गए विराट ICC इवेंट में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। यही नहीं, विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है।

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन पूरे कर लिए हैं। ICC टूर्नामेंट्स में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम हो गया है। विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली चौथे सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले बैटर बन गए हैं। ICC इवेंट्स में रन चेज करते हुए 1500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।