नूंह हिंसा को लेकर UP-MP, महाराष्ट्र और गुजरात में जमकर विरोध प्रर्दशन

Share

हरियाणा के मेवात और नूंह में जबरदस्त हिंसा का असर यूपी से लेकर गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तक देखने को मिल रहा है। देश के कई इलाकों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस कड़ी में प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। इस हिंसा में अब तक 2 होमगार्डस समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 20 लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं।

बता दें कि हिंसा के बाद यूपी और राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समर्थकों ने हिंसा के खिलाफ नागपुर में भी प्रदर्शन किया। हिंसा में अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 को हिरासत में लिया गया है।

राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने नूंह और आसपास के जिलों में आरएएफ की एक दर्जन सहित विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां तैनात की हैं। वहीं हिंसा के खिलाफ अहमदाबाद में प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया। इस हिंसा को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।

वहीं मध्यप्रदेश के जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समर्थकों ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका और प्रदर्शन किया। साथ ही यूपी के प्रयागराज में VHP के कार्यकर्ताओं ने हिंसा के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: एमपी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन