Bihar: पांच दिनों से बंद विद्यालय को खुलवाने पहुंचे BEO का ग्रामीणों ने फोड़ा सिर, वायरल हुआ Video

Bihar: जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र से एक सनसनी घटना सामने आई है। दरअसल, पांच दिनों से बंद पड़े स्कूल को खुलवाने पहुंचे बीईओ (Block Education Officer) की ग्रामीणों ने मिलकर पीटाई कर दी। इस मार-पीट में बीईओ का सिर फट गया और कई गहरी चोटें भी आईं।
यह है पूरा मामला
मामला जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र के दुमकवा गांव के नवीन प्राथमिक विद्यालय का है। जहां झाझा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह पांच दिनों से बंद पड़े विद्यालय को खुलवाने के लिए दुमकवा गांव गए। वहां ग्रामीणों ने उनकी जम कर लात घुसों से पिटाई कर दी। मारपीट में बीईओ साहब का सर फट गया।
जिसके बाद सिमुलतला थाने में यह मामला दर्ज कराया गया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। BEO ने बताया की उन्हें पांच दिनों से विद्यालय बंद होने की सूचना मिली थी। जिसके चलते वे खुद विद्यालय खुलवाने दुमकवा गांव पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की और सर फोड़ दिया।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने BEO पर भद्दी-भद्दी गालियां देने और मारपीट का आरोप लगाया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने भी थाने में आवेदन दिया है।
थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में आवश्यक कारवाई की जायेगी। आपको बता दें कि शिक्षकों के मनमानी के कारण विगत 21 अगस्त से ही विद्यालय बंद है। बीते मंगलवार से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों के इस रवैए से स्कूल में ताला लगा दिया है।
(जुमई से सुजीत कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: INDIA अलायंस में एक और टकराव! बिहार में चुनाव लड़ेगी AAP