उत्तरकाशी: राहुल गांधी को SC से मिली राहत, कांग्रेस पार्टी ने कहा- सत्य की हुई जीत

राहुल गांधी को मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट की ओर से दी गई सजा पर सर्वोच्च न्यायालय के रोक लगाने के बाद कांग्रेसजनों में भारी उत्साह का माहौल है। कांग्रेसजनो ने इसे लोकतंत्र और न्याय की जीत बताते हुए जमकर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया।
जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मनीष राणा ने कहा कि जिस तरह षड्यंत्र कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द किया गया था उससे देश व प्रदेश में जनमानस में हताशा और निराशा थी और सभी लोग हतोत्साहित थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने साबित कर दिया है कि राहुल गांधी सही है। वे फिर से संसद पहुंचकर समाज के हर तबके की आवाज को संसद में उठाएंगे
सर्वोच्च अदालत ने माना कि मानहानि के मामले में जो भी मैक्सिमम सजा दी गई। वह तथ्यों के विपरीत थी भारतीय दंड संहिता की धारा 499 ,500 में मैक्सिमम जो सजा दी, गई वह व्यावहारिक नहीं है ट्रायल कोर्ट के द्वारा कहीं ना कहीं इंटरप्रिटेशन के समय चूक हुई है।
उत्तरकाशी से सुभाष बडोनी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Mussoorie: जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के टूरिस्ट की मौत, पुलिस जांच में जुटी