Uttarakhand: बर्थडे पार्टी में मीट में मिलावट को लेकर हंगामा

उत्तराखण्ड राज्य के उधम सिंह नगर ज़िले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि गूलरभोज बौर जलाशय के पास बनी एक कैंटीन में बर्थडे पार्टी मनाने आए युवकों ने चिकन में मिलावट करने का आरोप लगाते हुए कैंटीन में हंगामा और तोड़फोड़ की। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये है पूरा मामला
दो दिन पहले रुद्रपुर में पढ़ने वाले छात्र अपने एक साथी का बर्थडे मनाने बौर बैराज के पास स्थित कैंटीन में पहुंचे थे। पार्टी के दौरान युवाओं ने चिकन का आर्डर किया लेकिन कैंटीन कारीगर ने चिकन में पोर्क का मीट मिला दिया। थाली में परोसे गए पोर्क का मीट देख युवाओं का गुस्सा भड़क गया। इसे लेकर उनकी कैंटीन संचालक और कारीगर से बहस होने लगी। गुस्साए युवाओं ने जमकर हंगामा करते हुए खाने की मेजें पलट दी। हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: स्कूल जा रहे छात्रों पर तेंदुए ने किया हमला, साहसी छात्र की हिम्मत से ऐसे बची बच्चों की जान