Uttarakhand: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बस में सवार 6 यात्रियों की मौत

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें लगभग 34 लोग सवार थे। इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 27 लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं। एक व्यक्ति अब तक लापता है। उत्तरकाशी के एसएसपी अर्पण यादव ने मौके पर जांच की है। मौके पर डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस उपस्थित हैं। साथ ही, एक रेस्क्यू अभियान भी चल रहा है। इस दुर्घटना के दौरान गुजरात के यात्री गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रहे थे, और उनकी बस सड़क से 150 मीटर की दूरी पर गंगनानी नदी की ओर गिर गई थी।
बता दें इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया सोशल साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने के साथ घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
इसी के साथ हादसे को लेकर सीएम धामी ने प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से फोन पर बात करते हुए मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी की तरफ से एसीएस होम को भी फोन करते हुए घायलों को इलाज के लिए हेली से रेस्क्यू करने के भी निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं हादसे को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: बैंक ने सनी देओल को दिया बड़ा झटका, ‘गदर 2’ की सक्सेस के बीच नीलाम होगा अभिनेता का बंगला