Uttarakhand: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी दिल्ली से अरेस्ट

Share

हरिद्वार जिले के खानपुर में एक डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि एक शख्स ने कॉल की, फिर मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से अरेस्ट किया है।

ये है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले खुलासा करते हुए बताया कि खानपुर के गोवर्धनपुर में निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा 26 जून मे शिकायत दी गई थी। कोई व्यक्ति उन्हें फोन कर गोल्डी बराड के नाम से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगता है और ना देने पर सिद्धूवाला मूसेवाला की तरह गोलियों से भूनकर जान से मारने की धमकी देता है। जिसके बाद खानपुर पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया कि इसमें पुलिस टीम गठित कर मामले का खुलासा करने के लिए लग गई थी।

इस मामले में एक आरोपी उत्तम कुमार निवासी ग्राम सबलपुर जिला जमुई , विहार, हाल निवासी बाबू पार्क कोटला न्यू साउथ दिल्ली को धरदबोचा। बता दें कि आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन और 11 सिम बरामद किए हैं। जांच में ये भी पता चला है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब से वर्चुअल नंबर के जरिए भारत में कॉल फॉरवर्ड कर धमकी दी गई। साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उनकी ओर से पुलिस टीम को दस हजार का पुरस्कार दिया गया है।

लक्सर से जसवीर सिंह की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: राहुल गांधी को SC से मिली राहत, कांग्रेस पार्टी ने कहा- सत्य की हुई जीत