Uttarakhand: 20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, बनी हुई है मौसम की चुनौती

राज्य में चल रही चारधाम यात्रा के बीच सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुल रहे हैं। लेकिन अभी हेमकुंड साहिब के साथ आस्था पथ पर भारी बर्फ जमी हुई है। सेना के जवानों के साथ हेमकुंड ट्रस्ट के सेवादार बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं।
चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुलने जा रहे हैं। लेकिन अभी हेमकुंड साहिब के साथ आस्था पथ पर भारी बर्फ जमी हुई है। हेमकुंड में अभी भी आठ फीट से अधिक बर्फ जमी है। यात्रा शुरू होने से पहले बर्फ हटाकर आस्था पथ को तैयार करने के प्रयास जारी हैं। सेना की 418 इंजीनियरिंग कोर के जवानों के साथ हेमकुंड ट्रस्ट के सेवादार बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं।
सेना के जवान और सेवादार हेमकुंड में रह कर पूरी मुस्तैदी से रास्ता बनाने में जुटे हैं। हालांकि बीच बीच में मौसम खराब होने से काम बाधित हो रहा है। हेमकुंड में गुरुद्वारे के आस पास बर्फ हटा दी गई है। इसके अलावा यात्रा काल के लिए लंगर के लिए राशन भी पहुंचाया जा रहा है। हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट और प्रशासन का कहना है कि यात्रा की तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी।
लेकिन अगर मौसम खराब हुआ तो हेमकुंड यात्रा में दुश्वारियां बढ़ सकती है। हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुलेंगे। हेमकुंड यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 17 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को रवाना करने का अनुरोध किया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी को हेमकुण्ड साहिब की सुखद यात्रा की शुभकानाएं दी हैं। सीएम ने कहा है कि हेमकुण्ड यात्रा के लिये यात्रा मार्ग पर सभी जरूरी व्यवस्थायें समय रहते पूरी कर ली जाएंगी।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: अवैध मजारों पर गरज रहा धामी का बुलडोजर