Uttarakhand: रुद्रपुर में छात्र- छात्राओं ने सीएम धामी का किया अभिनंदन

Share

सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने के लिए रुद्रपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम में सीएम के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्र- छात्राओं को  भरोसा दिया कि आगामी सभी भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता से होंगी।

उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में अभिनंदन और हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में युवा छात्र- छात्राओं ने सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सीएम धामी के समर्थन में अपने विचार लिखे। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर बोर्ड पर छात्र छात्राओं को ये लिखकर भरोसा दिया कि आने वाली सभी भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ होंगी।कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल माफियाओं के खिलाफ जांच शुरू कराने पर कई तरह से दबाव बनाने की कोशिश की गई।

लेकिन मेहनती युवाओं के हित में जांच शुरू की गई और जांच में पेपर लीक की पुष्टि होने पर इसमें शामिल 60 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल माफिया का नेटवर्क कैंसर की तरह फैल चुका था जिसे जड़ से खत्म करने के लिए  देश का कठोरतम नकलरोधी कानून लागू किया गया।

सीएम ने कहा कि कानून के प्रावधान इतने सख्त हैं कि अब कोई पेपर लीक या नकल कराने की जुर्रत नहीं करेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि मेहनती छात्र- छात्राओं के हित में सरकार लगातार फैसले ले रही है और जरूरी हुआ तो इस दिशा में आगे भी कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: रशियन दल ने हरिद्वार में की गंगा पूजा, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की प्रार्थना की