Uttarakhand: देहरादून में हुई बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति, ‘महाजनसंपर्क अभियान’ को लेकर हुआ मंथन

Share

30 मई से सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान में जुटेंगे। देहरादून में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पहले से भी ज्यादा मतों से राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर जीत का लक्ष्य रखा गया है।

देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, महा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। सह प्रभारी रेखा वर्मा, बीजेपी के सांसद, विधायक, और प्रदेश और जिलों के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में 30 मई से शुरू हो रहे पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान को लेकर मंथन हुआ।

महाजनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग ने कहा कि 24 के लोकसभा चुनाव में 302 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ना है। उत्तराखंड में भी पांचों सीटों को पिछली बार से भी अधिक मतों से जीतना है। इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर सरपंच तक, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक, सभी महाजनसंपर्क अभियान में जुटेंगे। सीएम धामी ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के जरिए मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे।और 24 में भी जनता के आशीर्वाद से राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर पार्टी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी।

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कार्यसमिति में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

कार्यसमिति में हुए फैसले :

  • 1- 5 जून तक हर जिले में की जाएगी प्रेसवार्ता
  • सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट का किया जाएगा आयोजन
  • हर विधानसभा में 75 विशिष्ट लोगों से किया जाएगा संपर्क
  • 6- 10 जून तक जिलों में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन
  • 10- 12 जून के बीच विकास तीर्थ कार्यक्रम होंगे आयोजित
  • 10- 15 जून तक मोर्चों के सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन
  • 15- 20 जून के बीच लाभार्थी सम्मेलन किए जाएंगे आयोजित
  • 25 जून को आपातकाल दिवस मनेगा, लोगों को देंगे जानकारी
  • 20- 30 जून तक चलेगा बीजेपी का घर-घर संपर्क अभियान

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने बताया कि हर विधानसभा में एक बड़ी रैली भी होगी। जिसमें हर रैली में एक केंद्रीय नेता शिरकत करेंगे। मिशन 24 के लिहाज से 51 फीसदी मत हासिल करने का लक्ष्य लेकर बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान शूरु करने जा रही है। और इसमें सक्रिय भागादारी के लिए पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: ऋषिकेश से हेमकुंड के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, सीएम ने दी शुभकामनाएं

अन्य खबरें