Uttarakhand

Uttarakhand: #jaishrikedar के साथ साझा करें तस्वीर, वीडियो – BKTC

सवालों से घिरी बदरी-केदार मंदिर समिति ने अब बाबा केदार के सहारे अपनी छवि सुधारने की पहल की है। बीकेटीसी ने श्रद्धालुओं से मंदिर की सुंदर तसवीरें और वीडियो बनाकर हैश टैग जय श्री केदार के साथ पोस्ट करने की अपील की है। जिससे पूरी दुनिया बाबा केदार के धाम के दिव्य रूप के दर्शन कर सकें।

भगवान केदारनाथ के धाम का नजारा अपने आप में अद्भुत है। ग्रीष्मकाल हो या शीतकाल, केदारनाथ धाम का रूप दर्शनीय होता है। हिमालय की गोद में बसे बाबा केदार के इसी अद्भुत धाम के दर्शन के लिए देश दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल केदारनाथ आते हैं। केदारनाथ धाम के रूप के अलग अलग एंगल से दुनिया दर्शन करे इसके लिए बदरी केदार मंदिर समिति ने अनूठी पहल की है।

बीकेटीसी ने बाबा के भक्तों से मंदिर की अलग अलग कोनों और स्थानों से सुंदर तस्वीरें और वीडियो बनाकर हैश टैग जय श्री केदार के साथ पोस्ट करने की अपील की है। मंदिर समिति ने कहा है कि इससे दुनिया बाबा के धाम के दिव्य रूप के दर्शन कर सकेगी। केदारनाथ मंदिर को लेकर पिछले कुछ दिनों में वायरल हुए वीडियो से कई विवाद खड़े हुए हैं। मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने के पीतल में बदलने के आरोपों और गर्भगृह में नोट उड़ाने के वायरल वीडियो से धाम के प्रबंधन को लेकर कई सवाल उठे हैं।

बदरी केदार मंदिर समिति पर भी सवाल खड़े किए गए। ऐसे में मंदिर समिति, विवादों से धूमिल हुई छवि को सुधारने के प्रयास कर रही है। और इसके लिए समिति के पास बाबा केदार से बढ़कर और कौन सहारा है। इसीलिए समिति के सदस्य भक्तों से कह रहे हैं कि धाम की तसवीरें, वीडियों बनाएं और उसे पोस्ट करें जिसका हैश टैग हो- जय श्री केदार।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने कहा – प्रधानमंत्री ने देवभूमि का बढ़ाया गौरव

Related Articles

Back to top button