Uttarakhand: केदारनाथ में रील्स, शॉर्ट वीडियो पर उठ रहे सवाल

केदारनाथ धाम में अब भावनाएं आहत करने वाले रील्स या शार्ट वीडियो बनाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंदिर क्षेत्र में ऐसे रील्स और शॉर्ट वीडियो को लेकर श्रद्धालुओं की नाराजगी के मद्देनजर बदरी-केदार मंदिर समिति ने ये फैसला लिया है। समिति ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस से अनुरोध किया है।
रील्स और शॉर्ट वीडियो के बढ़ते चलन के कारण अब केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में भी ऐसे वीडियो शूट किए जा रहे हैं जिन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले दिनों केदारनाथ धाम में एक युवती का अपने प्रेमी को अंगूठी देकर प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। वीडियो में दिखा कि केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने प्रेमी को प्रपोज करती है।
इसके बाद लड़की अपने प्रेमी को अंगूठी पहना देती है और दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं। वायरल वीडियों में दिख रही युवती फीमेल मोटो ब्लॉगर विशाखा बताई जा रही है। जिसने अपने प्रेमी को प्रपोज करने का वीडियो बनाया है। लेकिन केदारनाध मंदिर के ठीक सामने इस तरह के वीडियो शूट करने को लेकर केदारभक्तों ने गहरी नाराजगी जताई है। बाबा के भक्तों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं के विपरीत धाम में ऐसे वीडियो बना कर माहौल को दूषित किया जा रहा है।
इसका संज्ञान लेते हुए बदरी केदार मंदिर समिति ने फैसला लिया है कि केदारनाथ धाम में अब ऐसे यूट्यूब शॉर्ट वीडियो या इंस्टाग्राम रील्स बनाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समिति ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस से अनुरोध किया है। पुलिस को भेजे पत्र मे समिति ने कहा है कि ऐसे रील्स और शॉर्ट वीडियो से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। इसलिए केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में इस तरह के रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। और केदारनाथ की मर्यादा के विपरीत वीडियो शूट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: गंगाजल भर अपने गंतव्य की ओर जाने लगे हैं कावड़ यात्री