Uttarakhand: फिर सवालों के घेरे में भर्ती परीक्षा, कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर उठे सवाल

Share

5 मार्च को हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पेपर के चारों सेट में सवालों का एक क्रम होने पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सवाल उठए हैं। बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया है कि खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है।

रविवार 5 मार्च को लोक सेवा आयोग के जरिए कराई गई कनिष्ठ सहायक परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। पेपर के चारों सेट में सवालों के क्रम एक जैसे होने को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ से सवाल खड़ किए हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा है कि परीक्षा के अलग-अलग पेपर सेट में नंबर एक से 100 तक सवाल एक ही क्रम में आए हैं।

बॉबी पंवार ने कहा है कि खोस लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। बेरोजगार संघ अध्यक्ष का कहना है कि लोक सेवा आयोग एक भी परीक्षा पारदर्शी तरीके से नहीं करा पा रहा इसलिए आयोग के सदस्यों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

वहीं विपक्षी कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताया है। कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि सरकार को अब पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग मान लेनी चाहिए।

लोक सेवा आयोग ने पेपर के सेट में सवालों के एक क्रम होने से गड़बड़ी के आरोप को खारिज किया है। आयोग का कहना है कि परीक्षा पूरी पारदर्शी तरीके से कराई गई है और इस पर सवाल उठाकर भ्रम फैलाया जा रहा है। धामी सरकार के कठोर नकल अध्यादेश के साये में परीक्षा कराई गई है। ऐसे में देखना होगा कि इन आरोपों को लेकर भ्रम फैलाने पर कार्रवाई होती है या ये मामला आगे और तूल पकड़ता है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: एकल महिला स्वरोजगार योजना होगी शुरू, सीएम धामी ने किया ऐलान