Uttarakhand: लव जेहाद के मामलों को लेकर पहाड़ में आक्रोश, पढ़ें पूरा मामला

Share

उत्तरकाशी में लव जेहाद के मामले को लेकर उबले जनाक्रोश के बीच पुलिस ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीजी के अनुसार सभी लोगों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है और पुलिस इसमें कोई कोताही नहीं बरतेगी।

हाल में उत्तरकाशी के पुरोला और विकास नगर सहित उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में लव जेहाद के मामलों को लेकर पहाड़ की जनता आक्रोशित है। खासकर उत्तरकाशी में स्थानीय लोगों ने समुदाय विशेष के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उत्तरकाशी में विरोध प्रदर्शन कर समुदाय विशेष के लोगों को अपनी दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। लेकिन इस जनाक्रोश के कारण पहाड़ में कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े।

इसके लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सभी लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। एडीजी का कहना है कि लव जेहाद के मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की है। सभी मामलों की जांच जारी है। लेकिन इन मामलों को लेकर किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

एडीजी का कहना है कि क्षेत्र में सद्भाव बने रखने के लिए पीस कमेटियों की बैठक कर आपसी सौहार्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 15 जून को उत्तरकाशी में महापंचायत की खबरों पर पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुरोला में पुलिस ने फ्लैगमार्च भी किया है। एडीजी ने साफ कर दिया है कि लव जेहाद के मामलों में पुलिस दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी लेकिन इन मामलों की आड़ में किसी को भी पहाड़ की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम आवास में संवाद कार्यक्रम का आयोजन, सीएम धामी ने कही ये खास बातें