Uttarakhand: केदारनाथ धाम में स्थापित होगी 60 कुंतल वजनी कांसे की बनी ‘ऊँ’ की आकृति

Share

केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब धाम में भव्य ओम की आकृति के दर्शन होंगे। केदारनाथ में जल्दी ही 60 क्विंटल वजनी ओम की आकृति स्थापित की जाएगी। कांसे से बनी ओम की आकृति को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल ट्रायल कर लिया है।

ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद धाम में बड़ी संख्या में देश दुनिया से श्रद्धालु आ रहे हैं। धाम में बाबा केदार के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को अब भव्य ओम की आकृति के भी दर्शन होंगे। केदारनाथ में जल्दी ही कांसे से बनी ओम की आकृति स्थापित की जाएगी। इस आकृति को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। 60 क्विंटल वजन की इस आकृति को गुजरात के बड़ौदा में तैयार किया गया है।

इस आकृति को स्थापित करने के बाद इसके चारों कोनों की कॉपर से वेल्डिंग की जाएगी। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि केदारनाथ धाम में ऊं की आकृति स्थापित होने से धाम की भव्यता और बढ़ जाएगी। ऊं को परमात्मा का प्रतीक चिह्न माना जाता है। भगवान शिव की स्तुति से पहले ऊं की ध्वनि का उच्चारण किया जाता है।  अब इस पवित्र ओम की आकृति के केदारनाथ धाम में धाम में दर्शन होंगे। केदारनाथ धाम को भव्य स्वरूप देने के लिए पहले ही तमाम निर्माण कार्य चल रहे हैं। और अब केदारनाथ में ऊं की आकृति स्थापित होने से धाम की शोभा और दिव्य हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने अतिक्रमण हटाने को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश