Uttarakhand: गंगाजल भर अपने गंतव्य की ओर जाने लगे हैं कावड़ यात्री

Share

धर्मनगरी हरिद्वार में आज से कांवड़ मेले की विधिवत रूप से शुरुआत हो गई है। ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ियों ने हरिद्वार में आना प्रारंभ कर दिया है और यहां से गंगाजल भर अपने गंतव्य की ओर जाना भी शुरू कर दिया है। आज जिला प्रशासन ने गंगा सभा के तत्वाधान में विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर मां गंगा से कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की।

इस दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने मां गंगा से पूजा की और उनसे प्रार्थना की। जानकारी देते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि आज से कावड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। मां गंगा में पूजा अर्चना कर आज प्रार्थना की गई है, कि उनकी कृपा से मेला सकुशल संपन्न हो।

वहीं व्यवस्थाओं पर बोलते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा कांवड़ पटरी पर ज्यादा सुविधा कावड़ियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। चाहे प्याऊ हो या फिर स्वास्थ्य सेवा, दोनों ही कावड़ियों के लिए सेवाएं कावड़ पटरी पर मौजूद है। इसके साथ हीं जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हरिद्वार में आने वाले कावडियों को सरल और सुगम व्यवस्था प्रदान की जाए।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार, निर्देश जारी