Uttarakhand: ज्योति मौर्या प्रकरण-2, प्रोफेसर बनी पत्नी पति को भूली, धरने पर बैठा हसबैंड

यूपी का ज्योति मौर्या कांड अभी शांत नहीं हुआ था कि अब ज्योति मौर्या जैसा ही एक और कांड उत्तराखंड से सामने आया है। जहां एक पति का दावा है कि उसने पत्नी को पढ़ा लिखाकर प्रोफ़ेसर बनाया। अब पत्नी ने पति से किनारा कर लिया है।
दरअसल धर्मनगरी हरिद्वार के रहने वाले नितिन जैन जो कि अपनी पत्नी से पीड़ित है उन्होंने आज हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया इस धरना प्रदर्शन में नितिन जैन ने कहा कि उनकी पत्नी के द्वारा उनके ऊपर मानसिक उत्पीड़न व अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।
वही आपको बता दें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पत्नी की मनमानी और प्रताड़ना से वह परेशान है, लेकिन ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की हिम्मत को देखने के बाद उन्होंने भी साहस जुटाया और धरने पर बैठा है। बताया जा रहा है कि आलोक ने जैसे ज्योति मौर्या को पढ़ा-लिखाकर शादी के बाद पीसीएस की तैयारी करने के लिए मदद की, ठीक उसी तरह से हरिद्वार के व्यवसायी नितिन जैन ने भी साल 2014 में एक लड़की से शादी की।
पत्नी की पढ़ाई का उठाया खर्च
बता दें नितिन ने बताया कि उन्होंने सुरभि को पढ़ाई में हरसंभव मदद की थी। करीब 6 लाख रुपये भी खर्च किए। 2014 में उन्होंने शादी कर ली। पीएचडी करने के बाद जब सुरभि प्रोफेसर बन गई, तो वह अक्सर उनके साथ झगड़ा करने लगी और अलग रहने के लिए दबाव डालने लगी। नितिन ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सुरभि को एक फ्लैट भी दिलवाया था, जहां वह साथ रह रहे थे। उन्होंने फ्लैट पत्नी के नाम से लिया था, तो सुरभि ने उन्हें घर से निकाल दिया। नितिन ने बताया कि उनकी एक बेटी भी है। 2018 से उनका तलाक का केस भी चल रहा है।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: गोलीबारी में सेना के तीन जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी