Uttarakhand: राज्य में लगातार जारी बारिश ने बरपाया कहर

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा दिया है। काशीपुर में बारिश से मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।वहीं पहाड़ों पर बारिश और भूस्खलन से कई सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में तेरह जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के डीएम को जरूरी एहतियाती इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। राज्य के सभी हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। काशीपुर के मिस्सरवाला में बारिश के कारण मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में एक युवती घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पहाड़ों पर लगातार बारिश ने कहर बरपा दिया है। भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक छिनका के पास मलबा आने से बदरीनाथ राजमार्ग बंद हो गया है। सड़क पर लगातार पत्थर आने से सड़क को खोलने में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही चंपावत ने भी एनएच- 9 सड़क पर मलबा आने से बंद है। मौसम विभाग ने नौ से 13 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के डीएम और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अफसरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने दिए ये निर्देश:-
- सभी जिलों के डीएम, आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसर रहें अलर्ट
- सभी अधिकारी संचार के साधनों को दुरुस्त रखें, फोन बंद नहीं करें
- चारधाम यात्रा मार्ग, कांवड़ यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा का रखें ध्यान
- भूस्खलन के कारण बंद सड़कों को जल्द खोलने के किए जाएं इंतजाम
- किसी भी घटना की सूचना पर तेजी से करें राहत और बचाव के काम
- पुलिस, SDRF, NDRF की टीमें संवेदनशील स्थानों पर की जाएं तैनात
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रियों और पहाड़ों पर जा रहे लोगों से भी सावधानी के साथ मौसम का ध्यान रखते हुए यात्रा करने की अपील की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग प्रदेश के सभी जिलों और चारों धाम पर नजर बनाए हुए हैं। जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत और बचाव का काम सुनिश्चित किया जा सके।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: दिसंबर में होगा ‘इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन