Uttarakhand: विदेशी डेलीगेट्स का किया जाएगा भव्य स्वागत

राज्य में होने वाले G-20 की बैठकों में विदेशी डेलीगेट्स को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। गंगा दर्शन विदेशी डेलीगेट्स के लिए मुख्य आकर्षण होगा। इसलिए ऋषिकेश में गंगा घाटों को अयोध्या की तर्ज पर दीयों से सजाया जाएगा।
G-20 की बैठकों में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत में उत्तराखंड पलक पांवड़े बिछाने को तैयार है। G-20 समिट के तहत तीन वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में होगी। दो बठकें टिहरी जिले में जबकि एक बैठक रामनगर में होगी। इसके लिए धामी सरकार ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अफसरों के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं।
सीएम के निर्देश पर विदेशी मेहमानों के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। G-20 की बैठकों में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के लिए गंगा दर्शन प्रमुख आकर्षण रहेगा। इसलिए ऋषिकेश में खास तैयारियां की जा रही हैं। विदेशी मेहमानों का स्वागत तिलक लगाकर तुलसी की माला पहनाते हुए किया जाएगा। लोक कलाकार उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों और लोकगीतों से मेहमानों का स्वागत करेंगे। मुनि की रेती, लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश में गंगा घाटों को अयोध्या की तर्ज पर दीयों से सजाया जाएगा।
गंगा तट पर रिफ्लेक्शन लाइटें लगाई जाएंगी जिससे सूर्यास्त के समय गंगा में अद्भुत नजारा दिखे। विदेशी अतिथियों के लिए राज्य के पारंपरिक खाद्य और पेय पदार्थ परोसे जाएंगे। इन पहाड़ी व्यंजनों के फायदे बताने के लिए गाइड उपलब्ध रहेंगे। मेहमान जहां ठहरेंगे, वहां योग और आयुष का भरपूर प्रचार किया जाएगा। राज्य के प्रमुख उत्पादों को प्रमोट करने के लिए उत्तराखंड की पहचान बताने वाले उत्पाद उपहार में दिए जाएंगे।
सीएम धामी ने कहा है कि G-20 की बैठकें उत्तराखंड और राज्य के उत्पादों को वैश्विक मंच पर ले जाने का एक बड़ा मौका हैं। इसलिए विदेशी डेलीगेट्स के स्वागत में कोई कमी नहीं रहे। सीएम के निर्देश पर विदेशी अतिथियों के भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है जिससे उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू को जी-20 देशों तक पहुंचाया जा सके।
ये भी पढ़ें: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश