Uttarakhand: सड़कों के विकास पर फोकस करेगी धामी सरकार, बनेगा प्लान

उत्तराखंड में बढ़ते ट्रैफिक दबाव के मद्देनजर धामी सरकार ने अगले 25 साल की जरूरतों के मद्देनजर मास्टर प्लान तैयार करने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य में नई सड़कों के निर्माण की संभावना तलाशी जाएगी। एक विशेषज्ञ सलाहकार एजेंसी को इसके आकलन का जिम्मा दिया जाएगा।
उत्तराखंड में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के आने से राज्य की सड़कें यातायात के लिहाज से नाकाफी नजर आ रही हैं। जगह जगह लगते सड़क जाम से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के मद्देनजर धामी सरकार अगली 25 साल की जरूरतों के मद्देनजर मास्टर प्लान बनाने जा रही है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभागों की समीक्षा के दौरान इसके निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आने वाले वर्षों में राज्य में आने वाला ट्रैफिक और बढ़ेगा। इसलिए प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण की संभावना तलाशी जाएं। एलिवेटेड रोड, बाईपास और ज्यादा से ज्यादा फ्लाईओवर बनाने पर ध्यान दिया जाए। इसके लिए एक विशेषज्ञ सलाहकार एजेंसी को आकलन का जिम्मा दिया जाएगा। सलाहकार एजेंसी मुख्य रूप से दो बातों पर फोकस करेगी।
पहला ये कि अगले 25 साल की जरूरत के हिसाब से राज्य में सड़कों के कितने विस्तार की जरूरत होगी। और दूसरा ये कि अगले दस सालों में सड़कों के विकास के लिए कितने बजट की जरूरत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। और इसके लिए राज्य की सड़कें बेहतर हों, ये बेहद जरूरी है। इसलिए अगले 25 सालों की जरूरत के लिहाज से सड़कों के विकास की विस्तृत कार्ययोजना जल्द तैयार की जाए।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: यूसीसी का ड्राफ्ट लगभग तैयार, जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता