Uttarakhand: कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने उठाया विधायकों के प्रोटोकॉल का मामला, विशेषाधिकार हनन मामले पर मुख्य सचिव तलब

Share

शुक्रवार को, एक बार फिर विधानसभा में विधायकों के प्रोटोकॉल के मामले पर बहस हुई। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने इस मामले को उठाया, और इसके परिणामस्वरूप मुख्य सचिव को तलब कर दिया गया।

इस दौरान, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधायकों के विशेषाधिकारों की रक्षा के लिए खड़े होकर निर्देशित किया कि विधानसभा की गरिमा को सभी को ध्यान में रखना चाहिए, लेकिन प्रोटोकॉल का पालन भी जरूरी है।उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के अधिकारीयों का इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है और मुख्य सचिव को तलब किया भी।

दरअसल प्रीतम सिंह ने पीएमजीएसवाई के चीफ इंजीनियर पर फोन नहीं उठाने का मामला उठाया इस दौरान सीईओ के पीएमजीएसवाई मुख्यालय में छापा मारने और फिर तीन दिन बाद उन्हें हटाए जाने का मामला भी उठा। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार के अधिकारी विधायकों का फोन तक नहीं उठाते जिसके बाद विधायकों के प्रोटोकॉल और विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया गया है पर अफसोस है कि सरकार द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया जाता है। प्रदेश के नौकरशाह निरंकुश हैं। बहरहाल कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने उम्मीद जताई है कि सरकार इसका संज्ञान ज़रूर लेगी।

ये भी पढ़ें: Bageshwar: 2022 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले जीत का अंतर रहा बेहद कम, जीत के बाद भी टेंशन में बीजेपी