Uttarakhand: देहरादून में होली को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम

पूरे प्रदेश के साथ साथ राजधानी देहरादून में भी होली को लेकर लोगो में काफी उत्साह और जश्न का माहोल देखने को मिल रहा है। वही इस होली के इस त्योहार में किसी तरह का हुड़दंग ना हो इसके लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं।
आपको बता दे कि होलिका दहन यानी आज और कल जब रंगो की होली के दिन पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इसके लिए पूरे देहरादून जिले को आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टरों में बांटा गया है।
इनकी अलग-अलग रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में हुड़दंग करने वालों को हवालात भेजा जाएगा। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक मंगलवार को होलिका दहन को लेकर भी सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा।
जिन इलाकों में पहले विवाद सामने आए हैं, उनमें अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। इलाके के असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त सरकार, टास्क फोर्स का किया गया निर्माण