Uttarakhand: टिहरी दौरे में दिखा सीएम धामी का अलग अंदाज

टिहरी दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी का अलग अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने तिवाड़ गांव में रात्रि विश्राम के बाद सुबह की शुरुआत खेत में जुताई के साथ की। इसके बाद सीएम सुबह की सैर पर निकले और ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उनसे विभिन्न योजनाओं पर फीडबैक लिया।
टिहरी के दो दिवसीय दौरे के दौरान तिवाड़ गांव में रात्रि के लिए रुके सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिन की शुरुआत खेतों में जुताई से की। मुख्यमंत्री ने खेत में आधुनिक कृषि यंत्र पावर वीडर चलाकर इसकी कार्य क्षमता का अनुभव किया। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी तिवाड़ की पगडंडियों में सुबह की सैर पर निकले। सैर के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गांव में विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने होम स्टे में मौजूद सुविधाओं के लिए ग्रामीणों की सराहना की। सीएम ने कहा कि होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी काम कर रही है। प्रदेश में संचालित लगभग 4700 होम स्टे की संख्या को बढ़ाकर 8000 तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इससे गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। जिससे पहाड़ों से पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी। सीएम धामी ने गांव की महिलाओं और बच्चों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि विभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा आम जनता तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सीएम धामी ने जिलों के दौरों के दौरान होम स्टे में ठहरने और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने की एक नई परंपरा शुरू की है।
जिसकी विपक्षी दल के नेता भी तारीफ कर चुके हैं। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि सरकार और आम जनता के बीच परस्पर संवाद बढ़े, जिससे गुड गवर्नेंस में मदद मिले।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: असहाय बच्चों के लिए नज़ीर बनी ‘वात्सल्य योजना’