Uttarakhand: सीएम धामी ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा की, दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में बिजली चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए यूपीसीएल के अधिकारियों को विजिलेंस टीमों की सक्रियता बढ़ाने को कहा है। ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों यूपीसीएल, पिटकुल और UJNVL की समीक्षा कर अधिकारियों को राज्य की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने UJVNL के अफसरों को कोर्ट में लम्बित वादों को जल्द निस्तारण पर ध्यान देने को कहा। सीएम ने कहा कि पूरी गंभीरता के साथ मिशन मोड पर इस काम को किया जाए। सीएम धामी ने बिजली चोरी के बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताते हुए यूपीसीएल अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश के लिए विजिलेंस टीमों को सक्रिय किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पिटकुल के अफसरों को सबस्टेशनों की क्षमता बढ़ाने के काम को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यूजेवीएनएल को 2024 तक सुरिनगाड, मदमहेश्वर और 17 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्टस के अपने तय लक्ष्य को पूरा करने के निर्दश दिए।
साथ ही कहा कि 2027 तक गुप्तकाशी और 93 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्टस पूरे किए जाएं। सीएम ने लखवाड़, सिकारी भ्योल, त्यूनी प्लासू, पैनागाड, जिम्बागाड, सेला उंथिंग और अराकोट त्यूनी प्रोजेक्टस को 2030 तक पूरा करने के लिए मिशन मोड पर काम करने को कहा। मुख्यमंत्री जल्दी ही राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग की व्यवस्था का भी शुभारम्भ करेंगे। जिसके संबंध में मुख्यमंत्री ने यूपीसीएल को सभी तैयारियां पूरे करने के निर्दश दिए।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने किया 55 पुलों का उद्घाटन, कही ये अहम बातें