Uttarakhand: सीएम धामी ने अतिक्रमण हटाने को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकारी जमीनों के पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त होने तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सचिवालय में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने को धामी सरकार के बुलडोजर गरज रहे हैं। सरकार के विभिन्न विभागों खासकर वन क्षेत्र में मजहब की आड़ लेकर बनाए गए निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं। अभी तक अतिक्रमण विरोधी अभियान में क्या कार्रवाई की गई है इसकी समीक्षा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शासन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर के साथ सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शिरकत की। बैठक में जानकारी दी गई कि वन विभाग के 455 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया जा चुका है।जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट का क्रॉस वेरिफिकेशन करने को कहा। सीएम ने कहा कि गलत सूचना देने वालों पर कार्रवाई भी की जाए। बैठक में सीएम ने ये निर्देश दिए।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जमीनों को पूरा तरह अतिक्रमण मुक्त करने तक अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा। सीएम ने कहा कि सरकारी भूमि की समय समय पर सेटेलाइट पिक्चर ली जाएगी। सीएम ने कहा कि जिला और राज्य स्तरीय समिति, अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्रवाई की नियमित निगरानी रखेंगे। और इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: नरेंद्रनगर में होने वाली G-20 बैठक की तैयारियां पूरी, 25 मई से शुरू होगी बैठक