Uttarakhand: सीएम धामी ने सरल, सुगम चारधाम यात्रा के लिए दिए निर्देश

चारधाम यात्रा मार्ग की खस्ता हालत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं।सीएम ने जोशीमठ के पास यात्रा मार्ग पर खास ध्यान देने को कहा है जिसे किसी आपात स्थिति में जरूरी ट्रीटमेंट का काम किया जा सके।
22 अप्रैल को गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसके लिए शासन प्रशासन तैयारी में जुटा है। सुचारु यात्रा के लिए सड़कों को दुरुस्त करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि आपदा प्रभावित जोशीमठ में यात्रा मार्ग पर हेलंग से मारवाड़ी के बीच कई जगह खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं।
हेलंग मारवाड़ी बाईपास का काम पूरा नहीं होने के कारण इस साल बदरीनाथ धाम के लिए यात्रा जोशीमठ से होकर गुजरेगी। ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम रुट की सभी सड़कों को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बीआरओ के अधिकारियों से कहा है कि सड़कें सौ प्रतिशत गड्ढामुक्त हों इसे सुनिश्चित किया जाए।
सीएम ने कहा है कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर बीआरओ की एक टीम भू-धंसाव की जद में आए जोशीमठ में रहे। जिससे जोशीमठ में सड़कों में दरार या कोई अन्य समस्या आने पर जल्दी ही ट्रीटमेंट किया जा सके। यात्रा के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम भी बनाने को कहा है।
इस साल चारधाम यात्रा में पिछले साल से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में आपदा प्रभावित जोशीमठ या किसी दूसरी जगह पर सड़कों की समस्या के कारण यात्रा प्रभावित नहीं हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो इसके लिए सीएम ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को हर सप्ताह जिलाधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करने को कहा है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम की विभिन्न घोषणाओं के लिए धनराशि मंजूर, इन योजनाओं को वित्तीय स्वीकृति