Uttarakhand breaking: 23 से 26 फरवरी तक होगी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की PCS मुख्य परीक्षा

Share

उत्तराखंड सरकार के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से सरकार के फैसले से उत्तराखंड परिवहन निगम के सचिव को जानकारी दे दी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य सिवल एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होना है।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराए में शत-प्रतिशत छूट देने का निर्णय सरकार की ओर से हुआ है। सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 23 से 26 फरवरी तक परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा सुविधा मिलेगी।

परिवहन निगम के एमडी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के आधार पर मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा सुविधा फ्री रहेगी। सरकार की ओर से इस खर्च का वहन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने देश के सभी मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कही ये बात