Uttarakhand:विधानसभा सचिवालय मानसून सत्र की तैयारी में जुटा, 5 से 8 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र

Share

5 सितंबर से विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी तेज की गई है, जिसका आयोजन देहरादून में 5 सितंबर से 8 सितंबर तक होगा। इस चार दिवसीय सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार किए जाएंगे। सरकार विधानसभा पटल पर यूसीसी के ड्राफ्ट को लेकर तैयारी में है, जबकि विपक्ष भी अपनी रणनीति तैयार कर रहा है।

बता दें इस सत्र में आपदा का मुद्दा भी उचित ध्यान देगा, क्योंकि मानसून के दौरान प्रदेश भर में कई जगहों पर आपदाएँ घटी हैं, जिससे नुकसान हुआ है। सरकारी मंत्रियों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी आपदा से जुड़े सवालों का उत्तर देने की तैयारी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि विधायकों की ओर से विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अब तक 597 प्रश्न लगाए जा चुके हैं, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के विधायकों ने अपने प्रश्नों की सूची विधानसभा सचिवालय को भेज दी, जिनके आधार पर मंत्रियों के जवाब विभाग बार तैयार किया जा रहे हैं,यानी साफ है इस बार मानसून सत्र में 600 के करीब प्रश्न गरमाएंगे, विधायकों के प्रश्न मिलने के बाद मंत्री भी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं, क्योंकि इससे पहले कई सवालों के माध्यम से मंत्री सदन के भीतर घिर चुके हैं, इसीलिए मानसून सत्र से पहले मंत्री होमवर्क पूरा करने में जुटे हुए हैं, ताकि सदन के भीतर हर सवाल का जवाब दे सकें।

ये भी पढ़ें: 50MP फ्रंट कैमरे के साथ आज भारत में लॉन्च होगा वीवो V29e स्मार्टफोन, स्लिमेस्ट 3D कर्व स्क्रीन का दावा