Uttarakhand: इस जिले में कक्षा 01 से 12 वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। वहीं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त- 24 अगस्त को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसे में जिले में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए है। आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, बाढ़ और भूस्खलन का लिया अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें