Uttarakhand: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मिलेट्स का एमएसपी घोषित करने पर पीएम मोदी का जताया आभार

Share

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मिलेट्स का एमएसपी घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का आभार जताया है। इसके साथ ही बताया कि अभी राज्य सरकार ने केबिनेट में मिलेट् मिशन को पास किया है। इसके लिए 73 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है।

गौरतलब है कि पहले 22 से 23 रुपया प्रति किलो ही किसानों तक पहुंच पाता था, लेकिन अब एमएसपी घोषित करने के बाद बिचौलियों की भूमिका को खत्म किया गया है। अब 35 रुपए प्रति किलो की दर से प्रदेश के तमाम किसान अपना मिलेट् बेच सकेंगे। क्योंकि ये इसकी सरकारी दरें भी हैं।

इसके साथ ही प्रदेश की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 50 हज़ार महिलाएं भी किसानों के घरों से मंडवा उठाएंगी और इनको डेढ़ रुपया प्रति किलो की दर से इंसेंटिव भी दिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस प्रयास से लखपति दीदी बनाने का सपना भी साकार हो पाएगा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलर्ट मोड पर सरकार, अलग-अलग पॉलिसियों को मिली मंजूरी

अन्य खबरें