उत्तराखंड: AAP ने प्रत्यशियों की पहली लिस्ट की जारी, गंगोत्री से लडेंगे कर्नल अजय कोठियाल

AAP

File Photo

Share

देहरादून: उत्‍तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) की उत्‍तराखंड ईकाई ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। AAP उत्‍तराखंड ने पहली सूची में 24 कैंडिडेट के नाम जारी किए गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल का है।  कर्नल कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा चुनाव लड़ने का टिकट दिया गया है।

वहीं घनसाली से विजय शाह, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर रोड से डिंपल सिंह को टिकट दिया गया है। ऋृषिकेश से डॉ. राजे नेगी, बीएमसईएल रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलौर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेंश शर्मा पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़िया, चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी को टिकट दिया गया है।

वहीं कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर से बसंत कुमार, सल्ट से सुरेश चंद्र बिष्ट, सोमेश्वर से डॉ हरीश आर्य, अल्मोड़ा से अमित जोशी, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चंपावत से मदन मेहेर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, रामनगर से शिशुपाल सिंह रावत, जसपुर से डॉ यूनुस चौधरी, काशीपुर से दीपक बाली, सितारगंज से अजय जैसवाल को को टिकट दिया गया है।

Read Also: यूपी में बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, चुनाव के पहले बिजली दरों को किया हाफ

अन्य खबरें