Uttarakhand

Uttarakhand: ऋषिकेश में शुरू हुई G-20 की बैठक, इन विषयों पर हुई चर्चा

जी-20 के ढांचागत विकास कार्य समूह की बैठक ऋषिकेश में शुरू हुई। बैठक में जी-20 सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कुल 63 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। बैठक में शहरों के ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करने पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।

योगनगरी ऋषिकेश में तीन दिनों तक चलने वाली जी-20 के ढांचागत विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक सोमवार से ऋषिकेश में शुरू हुई। बैठक में  एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक के साथ साझेदारी में ‘टिकाऊ शहरों के रोडमैप पर उच्च स्तरीय चर्चा की गई। बैठक में जी- 20 के नीति निर्माताओं ने तीव्र शहरीकरण और समावेशिता, प्रौद्योगिकी, इंफ्राटेक और डिजिटलीकरण की भूमिका की खोज के बारे में बैठक में विचार विमर्श किया।

इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन से लेकर बुनियादी ढांचे के लचीलेपन तक की प्रमुख चुनौतियों को लेकर मंथन किया गया। चर्चा में शामिल डेलीगेट्स ने इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी शहरों में से एक नए शहर नुसंतारा के ढांचागत मॉडल को भी समझा।  अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी चर्चा में शामिल होकर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।

बैठक में इन विषयों पर चर्चा:-

  • एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक के साथ साझेदारी में रोडमैप पर चर्चा
  • बैंक के साथ साझेदारी में ‘टिकाऊ शहरों के रोडमैप’ पर उच्च स्तरीय चर्चा
  • भविष्य के शहरों के विकास के लिए वित्तीय संसाधनों को जुटाने पर मंथन
  • समावेशिता, प्रौद्योगिकी, इंफ्राटेक और डिजिटलीकरण की भूमिका पर मंथन
  • जलवायु परिवर्तन की प्रमुख चुनौतियों को लेकर भी बैठक में मंथन

27 जून को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भारत को एमआरओ यानी मेंटेनेंस, रिपयेरिंग और ओवरहाल हब बनाने पर चर्चो होगी। जिसमें एमआरओ क्षेत्र में भारत की ओर से पेश किए जाने वाले अवसरों पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

Related Articles

Back to top button